Rs 8000 to farmers:चुनाव खत्म होते ही सरकार ने किसानों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। देश में भाजपा के गठबंधन वाली सरकार बनने पर अब भाजपा शासित राज्यों की सरकारें जनता के लिए एक के बाद एक नई घोषणाएं कर रही हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में दो हजार रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है जिससे राज्य के किसानों को इस योजना के तहत अब 8 हजार रुपये सालाना मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने शनिवार को यह घोषणा की।
यह भी पढ़ें: 7th pay commission Latest Update: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सातवें वेतनमान को लेकर आया बड़ा अपडेट
Rs 8000 to farmers: सीएम ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘अन्नदाता-उत्थान के संकल्प पर सतत गतिशील… प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के समग्र उत्थान की दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि में दो हजार रुपये की वृद्धि की गई।’’
यह भी पढ़ें: बिना लिखित परीक्षा के AIIMS में मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन – मिलेगी इतनी सैलरी | Aiims Recruitment 2024
उन्होंने कहा, ‘‘जिससे किसानों के लिए केंद्र सरकार की छह हजार रुपये की सालाना राशि बढ़कर अब हुई आठ हजार रुपये।’’ शर्मा के अनुसार राज्य सरकार अन्नदाताओं के सर्वांगीण उन्नयन के लिए संकल्पबद्ध है।
‘अन्नदाता-उत्थान’ के संकल्प पर सतत गतिशील…
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के समग्र उत्थान की दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपए की वृद्धि की गई। जिससे किसानों के लिए केंद्र सरकार की 6 हजार रूपए की सालाना राशि बढ़कर अब हुई 8 हजार रूपए
अन्नदाताओं के सर्वांगीण उन्नयन… pic.twitter.com/pZzO2bxPIX
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) June 8, 2024
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गत नवंबर में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाने की घोषणा की थी।