CG Cow Transportation Rules: छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। इसे लेकर छ्त्तीसगढ़ की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नया नियम जारी किया है। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि गौ-वंश के परिवहन के लिए अधिकारियों से लाइसेंस लेना होगा। गृहमंत्री ने ये भी कहा कि गो तस्करी करने पर 7 साल की सजा और 50 हजार का जुर्माना लगेगा। साथ ही बेगुनाही का सबूत आरोपी को देना होगा। गाड़ी पर फ्लैक्स लगाना होगा कि पशुओं का परिवहन हो रहा है। गृहमंत्री ने कहा कि नए नियमों के मुताबिक गौ-वंश का अवैध परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध होगा, ये गैर जमानती होगा। संज्ञेय अपराध यानी ऐसे मामलों में अब पुलिस को गिरफ्तारी के लिए किसी वारंट की जरूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस दुल्हे ने शादी से पहले ही कर डाली ऐसी हरकत, दुल्हन ने उल्टे पांव लौटाया
CG Cow Transportation Rules: ये नियम सिर्फ आम लोगों के लिए कड़े नहीं किए गए हैं, बल्कि अब अगर पुलिस ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई नहीं की तो वो भी नपेंगे। गो तस्करी पकड़े जाने पर पूरी रूट के पुलिस अधिकारी दोषी होंगे। सभी के सर्विस बुक में नेगेटिव रिमार्क दर्ज होगा। और पांच नेगेटिव रिमार्क मिलने के बाद पुलिस वालों के खिलाफ अनुशंसनात्मक करवाई होगी।
CG Cow Transportation Rules: अवैध परिवहन पर संपत्ति भी कुर्क होगी
अवैध परिवहन होने पर गाड़ी जब्त की जाएगी। अवैध परिवहन करवाने वाले की संपत्ति भी कुर्क होगी। हालांकि, कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 में ये दोनों बातें पहले ही शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2024: बिना परीक्षा पाएं 90 हजार महीने की सरकारी नौकरी, 40 साल वाले भी करें Online Apply
मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, लाइसेंस देने के लिए नोडल अधिकारी तय होंगे। इनके नंबर हर थाने में सार्वजनिक जगहों पर दिए जाएंगे ताकि अवैध परिवहन की जानकारी लोग दे सकें।
CG Cow Transportation Rules: बता दूं कि करीब एक महीने पहले रायपुर में सहारनपुर के 3 युवकों की मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई थी। आरंग क्षेत्र में तीनों युवक एक ट्रक में मवेशी भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया। उन लोगों ने ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया। इसके बाद ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इसमें 2 ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
CG Cow Transportation Rules: छत्तीसगढ़ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार गौ तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। इन्हें लेकर सरकार अलग-अलग गाइडलाइन्स और नियम तो लेकर सामने आती रही है मगर इसके बावजूद तस्कर कभी लग्जरी गाडिंयों के ज़रिए तो कभी पानी के रास्ते तस्करी का रास्ता खोज ही निकालते हैं। ऐसे में नियमों के इम्पलीमेंटेशन को लेकर सवाल उठते हैं। एक बार फिर छत्तीसगढ़ सरकार गौ तस्करी रोकने के प्रयास में नए नियम लेकर आई है। देखना होगा कि इससे गौ तस्करी के मामलों में आखिर कितनी कमी आती है और इन नियमों का पालन कराने में अधिकारी…आखिर कितने सफल होते हैं।