Sarkari Naukri 2024: अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NMDC) में कई पदों पर नौकरियां निकली हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर सेलेक्शन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को 90 हजार रुपये महीने तक की सैलरी भी मिलेगी आवेदन करने से पहले आप नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर पूरी डिटेल्स जरूर चेक कर लें।
Sarkari Naukri 2024: क्या होनी चाहिए योग्यता
नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही कम से कम 4 से 6 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.
Sarkari Naukri 2024: उम्र क्या होनी चाहिए?
NMDC में निकली एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. बता दें कि आयु की गणना 18 जुलाई 2024 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
Sarkari Naukri 2024: 60 से 90 हजार तक सैलरी
फाइनल सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों में से जिन्हें 4 साल का कार्य अनुभव है. उनकी मासिक सैलरी 60 हजार रुपये महीने मिलेगी, वहीं जिनके पास 6 साल का अनुभव है उन्हें 90 हजार तक सैलरी मिलेगी. बता दें कि उम्मीदवारों को देश में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है और यह नौकरी संविदा के आधार पर होगी.