CG Jobs 2024: नौकरी की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इसमें 8वीं से लेकर ग्रैजुएशन पास कर चुकें युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खुल गया है। तो चलिए जानते हैं कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है और किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
27 जून को बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम भवन में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फाइनेंस, आई.टी.आई., कम्प्यूटर, फायर एण्ड सेफ्टी समेत 27 कंपनियों से संबंधित करीब 6 हजार 158 पदों पर भर्तियां होंगी।
CG Jobs 2024: जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित मेगा प्लेसमेंट कैंप में कंपनियों की तरफ से तत्काल ऑफर लेटर दिया जाएगा। भर्ती के लिए प्रदेश भर से इच्छुक आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:PM Awas Yojana: PM आवास योजना के लिए जारी हुआ निर्देश, अब मिलेगा पक्का मकान, ऐसे भरें फॉर्म
CG Jobs 2024 Eligibility: 8वीं से लेकर ग्रेजुएट और ITI है शैक्षणिक योग्यता
भर्ती के लिए 8वीं-10वीं, 12वीं के साथ ही ग्रेजुएट, आईटीआई और एमबीए पास उम्मीदवार इसमें भाग ले सकते हैं। कंपनियों में पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। आवेदकों को उनकी शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्र सहित सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी-आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी होगी दोगुनी | स्थायी होगी नौकरी
CG Jobs 2024: 35 हजार रुपए तक होगी Salary
CG Jobs 2024: रोजगार मेले में शामिल होने और चयनित उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और पद के अनुसार सैलरी दी जाएगी। चयनित आवेदकों को न्यूनतम 7 हजार रुपए और अधिकतम 35 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा कैंप
CG Jobs 2024: 27 जून सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया हा रहा है। इसमें कृषि, उद्योग, निर्माण, इंश्योरेंस, सुरक्षा, फाइनेंस, बैंकिंग, सर्वेयर, आई.टी.आई., कम्प्यूटर, फायर एण्ड सेफ्टी जैसे विभिन्न 27 सेक्टरों से संबंधित कंपनी शामिल हैं।
सहायक कलेक्टर को बनाया नोडल अधिकारी
इस मेगा प्लेसमेंट कैंप की तैयारी शुरू हो गई है। सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना को कैंप आयोजन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सोमवार को ऑडिटोरियम और जिला रोजगार कार्यालय का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने 26 जून तक सभी तैयारी पूर्ण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।
बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर स्थानीय युवाओं को नौकरी देने इस विशाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने युवाओं से इस मौके का लाभ उठाने की अपील की है। इस अवसर पर कोनी आदर्श आईटीआई के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उप संचालक रोजगार एसी पहारे और सहायक संचालक कौशल विकास उमाकांत पटेल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: CG Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट